World Billionaires List, Mukesh Ambani out of 10 Richest Billionaires: साल 2020 अधिकतर लोगों के लिए आर्थिक रूप से बुरा साबित हुआ। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इस साल भी जमकर प्रॉफिट कमाया। उन्ही लोगों मे से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं। मुकेश अंबानी भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और सबसे बड़े उद्योगपति हैं। मुकेश अंबानी का नाम इस साल दुनिया के टॉप 5 अमीरों की सूचि में शामिल हुआ था और उसके बाद वह टॉप 10 में लगतार बने रहे। मुकेश अंबानी ने 24000 करोड़ में फ्यूचर ग्रुप को खरीदा लेकिन उससे भी उनकी पोजीशन को कोई खास फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद हाल ही में रिलायंस के शेयर की कीमत नीचे गिरी लेकिन तब भी उनकी पोजीशन में कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन अब वह विश्व के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में से बाहर हो चुके हैं।
Bloomberg World Billionaires List: अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर आए मुकेश अंबानी
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर आ चुके हैं। ब्लूमबर्ग के द्वारा पेश की गई ब्लूमबर्ग वर्ल्ड बिलिनीयर्स लिस्ट (Bloomberg World Billionaires List) में मुकेश अंबानी को 11वां स्थान मिला है। मुकेश अंबानी की वर्तमान सम्पत्ति 5.72 लाख करोड़ रुपये है। यह सम्पत्ती साल 2020 की शुरुआत में 6.61 लाख करोड़ से अधिक थी। गूगल के फॉउंडर और एक बड़े शेयरहोल्डर सर्गे ब्रिन उनसे आगे निकल चुके है। पहले वो 11वें नंबर पर थे लेकिन अब 10वें नंबर पर आ चुके हैं। इसी के साथ मुकेश अंबानी 10वें से 11वें नंबर पर जा चुके हैं। मुकेश अंबानी के शेयर्स की कीमतों में गिराव और गूगल को मिले प्रॉफिट की वजह से यह हुआ है।
Mukesh Ambani Out Of 10 Richest Billionaires: जानें क्यों हुआ मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में गिराव?
साल 2020 में हुए लॉकडाउन की वजह से जहां एक तरफ बड़े-बड़े उद्योगपतियों की संपत्ति में गिरावट आई वहीं दूसरी तरफ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की संपत्ति तेजी से बढ़ती रही। इस दौरान ही वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हुए। लेकिन अब उनकी नेटवर्क में गिरावट देखने को मिली है जिसका मुख्य कारण रिलायंस के शेयर की कीमत में गिरावट आना है। रिलायंस के शेयर्स की कीमत सितम्बर में 2,369.35 रुपये थी जो अब करीब 19 फीसदी नीचे गिरकर 1998.10 रुपये रह गयी है। इससे उनकी नेटवर्थ में थोड़ी गिरावट तो आयी है, लेकिन अब भी वह स्थिर ही हैं। लेकिन कमाई के हिसाब से देखा जाए तो इस साल रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 1770 करोड़ डॉलर्स से भी अधिक की कमाई की है।