रेसलर ने किया पुष्पा ट्रेंड – आपको बता दें की आज के दौर में युवा WWE को लेकर काफी उत्तेजित रहते हैं। ऐसा ही एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं जिसमे इंडिया के एक पहलवान ने WWE में कदम रखा है।
Wrestler Performing Pushpa Trend – पुष्पा स्टाइल में नज़र आये पहलवान सौरव गुर्जर उर्फ सांगा
गत वर्ष दिसंबर में रिलीज़ हुई साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म “पुष्पा द राइज” का क्रेज इतना फेमस हो गया की इनके इस ट्रेंड को हर कोई करने लगा। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की “पुष्पा” वाले रूप में पूरी दुनिया उनकी फैन हो चुकी है।
खेल जगत में भी कई मशहूर सितारों ने अल्लू अर्जुन के इस ट्रेंड में वीडियो बनाई है, जिसमे विराट कोहली से लेकर रवींद्र जडेजा और डेविड वार्नर तक सभी शामिल हैं। आपको बता दें की अल्लू अर्जुन की पुष्पराज की दीवानगी अब WWE के मंच पर भी दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें – गामा पहलवान: गामा पहलवान कौन है? जानिए गामा पहलवान के बारे में विस्तार से
Wrestler Performing Pushpa Trend – WWE के फेमस रेसलर ने भी किया पुष्प वाला ट्रेंड
बता दें भारतीय पहलवान सौरव गुर्जर उर्फ सांगा ने WWE में कदम रखा है। और अपनी ताकत से सभी के रौंगटे खड़े कर दिए हैं। हाल ही में हुए एक मैच के दौरान पहलवान सौरव गुर्जर उर्फ सांगा “पुष्पराज झुकेगा नहीं” कहकर WWE की रिंग में कदम रखते हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें पहलवान संगना की यह फाइट जिसमें इन्होंने पुष्पा वाला ट्रेंड किया –
Wrestler Performing Pushpa Trend – बता दें कि पहलवान सांगा ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सांगा मैच से पहले पुष्पाराज झुकेगा नहीं पर कदम रख रहे हैं और वीडियो शेयर करने के बाद उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैं झुकेगा नहीं करूंगा”।
फिर उन्होंने रिंग में अपने अपोनेंट को जोर से पीटा और उनका गला पकड़कर उन्हें नीचे गिरा दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो चुका है और अब तक पहलवान की इस वीडियो को 1.1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
Wrestler Performing Pushpa Trend – क्या पहलवान सौरव गुर्जर अभिनेता भी हैं ?
आपको बताना चाहते हैं कि पहलवान सौरव गुर्जर पेशे से पहलवान और अभिनेता दोनों हैं। उन्होंने पूर्व नेशनल लेवल पर किकबॉक्सिंग में स्वर्ण पदक भी जीता है। वर्तमान में उन्हें “WWE NXT” में साइन किया गया है, जहां उनको रिंग के नाम संगना के नाम से जाना जाता है। बता दें की उन्हें टीवी शो “महाभारत” में भीम के रूप में उनकी भूमिका के लिए भी जाना जाता है। सोशल मीडिया पर सौरव गुर्जर की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। इंस्टाग्राम पर उनके 745K फॉलोवर हैं।