Site icon NewsRaja

Yamaha Fazer 2025: लॉन्च से पहले ही लीक हुए Yamaha Fazer 2025 के फीचर्स! काफी कम कीमतों में होने वाली है उपलब्ध!

Yamaha Fazer 2025: लॉन्च से पहले ही लीक हुए Yamaha Fazer 2025 के फीचर्स! काफी कम कीमतों में होने वाली है उपलब्ध!

Yamaha Fazer 2025: लॉन्च से पहले ही लीक हुए Yamaha Fazer 2025 के फीचर्स – युवा यूथ यामाहा कंपनी की वाइक को काफी पसंद करता है क्योंकि यह कंपनी ज्यादातर स्पोर्ट्स बाइक ही बनाती हैं और इस स्पोर्ट्स बाइकें युवा को काफी पसंद आती हैं यही वजह है कि करीब 15 साल पहले लॉन्च हुई यामाहा R15 मोटरसाइकिल आज भी टॉप स्पोर्ट्स बाइक में गिनी जाती है, इस मोटरसाइकिल ने करीब 15 सालों से मार्केट में अपनी जगह बनाई हुई है और लोग इसे अभी भी खरीदने के लिए उत्साहित नजर आते हैं।

 

हालांकि शुरू से ही इस बाइक की कीमत काफी ज्यादा थी इस वजह से सभी लोग इसे खरीद नहीं पाते थे, इसलिए कंपनी ने यामा फेजर Yamaha Fazer को लॉन्च किया जो दिखने में एकदम R15 की तरह लगती थी, लेकिन यह मार्केट में ज्यादा चल नहीं पायी, जिस वजह से इसे बंद कर दिया गया। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि कंपनी एक बार फिर से मार्केट में अपनी फेजर बाइक को लाने की योजना बना रही है।

 

दावा किया जा रहा है कि यामाहा फेजर Yamaha Fazer को जल्द ही फिर से लॉन्च करने जा रही है, हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन इसी बीच इस बाइक के कुछ  फीचर्स लीक हुए हैं, जिन्हें हम नीचे आपको बताने जा रहे हैं।

 

 

 

जानकारी के लिए आपको बता दे कि Yamaha Fazer 2025 में सिंगल चैन एबीएस, मोबाइल कनेक्टिविटी, फ्यूल गेज, नेवीगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलइडी टेल लाइट, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर और डिजिटल टेकोमीटर जैसी फीचर्स मिलने वोले है।

 

इसके साथ ही कंपनी इस बाइक में 155 cc का air-cooled इंजन दे सकती है, जो 13.6 PS तक की पावर देने में सक्षम होगा। वहीं यह बाइक लगभग 1 सिलेंडर में आ सकती है। बता दें, इसके दोनों टायरों में आपको डिस्क ब्रेक की सुविधा होने वाली है और यह सेल्फ और किक दोनों से स्टार्ट होगी। इसके अलावा आपको इस नई फेजर मोटरसाइकिल में कई नई फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है।

 

बताते चलें कि Yamaha Fazer 2025 में 12 लीटर का फ्यूल टैंक हो सकता है और यह बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेज दे सकती है। हालांकि अभी तक इसकी कीमत का खुलासा भी नहीं किया गया है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,50,000 रुपए तक हो सकती है।

 

ये भी पढ़े – Mouni Roy: बरसात के मौसम में मौनी रॉय ने दिए सिजलिंग पोज, सोशल मीडिया पर लगाया बोल्डनेस का तड़का 

Exit mobile version