Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में आया लीप, प्रोमो वीडियो में Akshara की बेटी Abhira की दिखी झलक!
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मशहूर धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लंबा लीप आया है, दरअसल मेकर्स ने इस सीरियल की कहानी को 20 साल आगे सेट किया है, पिछले काफी समय से चर्चा थी कि Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में लिप आने वाला है और अब मेकर्स ने इसकी अनाउंसमेंट कर दी है और साथ ही नए शो का प्रोमो भी रिलीज किया है।
इस प्रोमो वीडियो में दो नए किरदार देखने को मिल रहे हैं जो चौथी पीढ़ी की कहानी को आगे बढ़ाएंगे। साथ ही धारावाहिक की मशहूर एक्ट्रेस प्रणाली ठाकुर की रिप्लेसमेंट भी देखने का मिलने वाली है, शो में आए इस जेनरेशन लीप के नए मोड़ के साथ मेकर्स ने इसके ऑनएयर होने का भी समय शेयर कर दिया है।
प्रणाली ठाकुर का हुआ रिप्लेसमेंट! (Abhira)
बता दे शो की मशहूर एक्ट्रेस प्रणाली ठाकुर को समृद्धि शुक्ला से रिप्लेस किया गया है, वह शो में अक्षरा की बेटी ‘अभिरा’ (Abhira) का किरदार निभाएंगी, अविरा अभिनव और अक्षरा की बेटी है, जो अपनी मां की तरह वकील बनने का सपना देख रही हैं, शो की प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अभिरा शांत लेकिन तर्ज स्वभाव में दिखाई देती है, इस वजह से उसकी मां को उसकी काफी चिंता होती है।
कब ऑनएयर होगा नया ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’!
बता दे नया यह रिश्ता क्या कहलाता है 6 नवंबर से स्टार प्लस और डिजनी प्लस हॉटस्टार पर टेलीकास्ट होना शुरू होगा। बता दे यह सीरियल कई सालों से चला रहा है और हमेशा हिट रहा है, वहीँ इस बार भी लोगों को उम्मीद है कि बड़े लीप के बाद आने वाला ये टीवी सीरियल भी दर्शकों के दिलों में जगह बन पाएगा।
कौन है समृद्धि शुक्ला?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में जल्द ही अभिरा का किरदार में दिखाई देने वाली समृद्धि शुक्ला ने अब अब ‘छोटी सरदारनी’ और ‘सावी की सवारी’ जैसे मशहूर टीवी सीरियल्स में अहम किरदार निभा चुकी हैं, बता दे एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ समृद्धि शुक्ला एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी है और इन्होंने डबिंग फील्ड से ही अपने करियर की शुरुआत की थी।
बता दे इन्होंने गुंजन सक्सेना के इंग्लिश वर्जन, ‘द किसिंग बूथ 2 के हिंदी वर्जन और प्रोजेक्ट पावर के हिंदी वर्जन जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी आवाज दी है और अब यह जल्द ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आने वाली है।