Yezdi Bike Launch Date : ऑटोमोबाइल के सेक्टर में पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा बदलाव हुआ है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कुछ कंपनियों जैसे ही रॉयल इनफील्ड आदि को छोड़कर काफी सारी रेट्रो बाइक बनाने वाली कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट लगातार असफलता के कारण लॉन्च करना छोड़ दिए लेकिन इनमें से कुछ कम बैक करने वाले हैं। जो प्रोडक्ट बाजार में वापस आ रहे हैं उन्हीं में से एक Yezdi Bike हैं जो 80 से 90 के दशक में लोगों की पसंदीदा हुआ करती थी। उस समय शानदार स्पीड देने वाली इस बाइक को सबसे बेहतरीन बाइक्स की लिस्ट में गिना जाता था लेकिन बाद में इसे कंपनी ने बंद कर दिया। अब यह बाइक वापस आने वाली हैं, लेकिन कब? जानेंगे इस लेख में।
Yezdi Bike Launch Date : कब रिलीज होगी Yezdi बाइक?

Yezdi बाइक किसी समय मे युवाओ की दिल की धड़कन हुआ करती थी। जिस तरह आज Royal Enfield और KTM और अन्य कई ब्रांड की विभिन्न बाइक्स को ड्रीम बाइक मान जाते हैं उसी तरह से उस समय में Yezdi युवाओं की ड्रीम बाइक हुआ करती थी। रेट्रो लुक में आने वाली Yezdi Bikes युवाओ को काफी पसंद आती थी और साथ मे इस बाइक में पावर की भी कोई कमी नही थी। लेकिन Yezdi एक बार फिर से बाजार मे वापस आने वाली हैं। ET Auto की रिपोर्ट के अनुसार अगले साल अर्थात 2022 के तीसरे क्वार्टर अर्थात दीवाली से पहले ये बाइक लॉन्च की जा सकती हैं।
पहले इस साल दीवाली से पहले लॉन्च होने वाली थी बाइक
Yezdi की भारत मे एक बार से वापसी को लेकर काफी सारे क्लासिक लीजेंड्स बाइक लवर एक्साइटेड हैं।Royal Enfield तो लाफ्टर काम कर रही रही हैं लेकिन कुछ समय पहले Jawa ने भी वापसी की, और अभी कम्पनी अच्छी सेल्स भी जनरेट कर रही हैं। पहले कम्पनी इस साल दीवाली से पहले बाइक लॉन्च करने वाली थी लेकिन अभी Covid के चलते योजनाओ पर पुनर्विचार किया जा रहा हैं। फिलहाल सम्भावनाये यही हैं कि कम्पनी अगले साल ही अपने बाइक को लॉन्च करेगी।