TikTok को टक्कर देने की तैयारी में गूगल, जल्द लांच हो सकता है YouTube Shorts ऐप

फेमस एप टिक टॉक के बारे में तो आप जरूर जानते होंगे, हो सकता है कि आप इसे प्रयोग भी करते हो, और आपको बहुत पसंद हो, अगर आप टिक टॉक जैसे एप्लीकेशन को पसंद करते हैं तो आपके लिए यहां पर एक अच्छी खबर है।

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल टिक टॉक ऐप को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी यूट्यूब का शॉट वीडियो प्लेटफार्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं जिसका नाम शॉर्ट्स ऐप हो सकता है।

इसमें यूजर TikTok की तरह छोटे-छोटे वीडियो बनाकर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। उम्मीद है कि कंपनी इसे इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है।

TikTok जब से इंडिया में आया है तब से उसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती ही गई है उसके यूजर्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में गूगल को यह लगने लगा है कि कहीं यूट्यूब पीछे ना हो जाए।

YouTube Shorts App आपको यूट्यूब के अंदर ही मिलेगा यह अच्छी बात है कि आपको इसके लिए कोई अलग से एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं करना होगा, यूट्यूब के अंदर यह सब को दिया जाएगा सिर्फ आपको अपने यूट्यूब एप्लीकेशन को अपडेट करना होगा।

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है जहां पर क्रिएटर से लेकर, बॉलीवुड, हॉलीवुड सभी लोग अपनी वीडियो अपलोड करते हैं। यूट्यूब के पास एक बहुत बड़ी ऑडियो लाइब्रेरी है जैसा कि आप जानते हैं कि टिक टॉक के अंदर छोटे छोटे वीडियोस और ऑडिओस होते हैं और उसके जो क्रिएटर्स होते हैं वो अपनी लिप्सिंग मैच कराते हैं।

गूगल ने यह बताया है कि टिपटॉप से ज्यादा उसके पास ऑडियो लाइब्रेरी है जहां पर यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी को फ्री में यूज करने के लिए दे सकता है और इसी के साथ-साथ उसको monitize करने का भी एक ऑप्शन भी दे सकता है।

टिकटॉक में अभी Monetization की सुविधा नहीं है, यदि यूट्यूब इसपर काम कर के अपने Youtube Shorts App में Monetization लाता है तो YouTube Shorts ऐप कहीं ना कहीं टिपटॉप से बहुत आगे निकल सकता है क्योंकि हर कोई चाहता है कि अगर कोई उसकी हॉबी है उसके साथ-साथ उसको पैसे मिलने लगे खासकर इंडिया में तो उसके लिए बहुत अच्छी चीज हो जाती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब शॉर्ट्स ऐप से गूगल को बड़े लाइसेंस्ड म्यूजिक और सॉन्ग कैटेलॉग का भी फायदा हो सकता है, जिसे क्रिएटर्स कंटेंट बनाने के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे। यूट्यूब शॉर्ट्स फीचर को केवल मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एक तरह की स्पेशल फीड दी जाएगी, जिसका इस्तेमाल यूजर्स वीडियो क्लीप क्रिएट करने के लिए कर सकेंगे।

Leave a Comment