हमे हँसाने वाला अक्सर पीछे से रो रहा होता हैं, यह बात अभी वाकई में अगर किसी कलाकार पर सटीक बैठती हैं तो वह भुवन बाम (Bhuvan Bam – BB Ki Vines) हैं। भुवन बाम किसी भी तरह की पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी लोकप्रियता और यूथ में उनको लेकर क्रेज कुछ इस प्रकार हैं कि कई लोग उन्हें बॉलीवुड सितारों से भी ज्यादा फॉलो और पसन्द करते है। लेकिन वर्तमान में Bhuvan Bam के हालात कुछ ठीक नहीं लगते हैं, जिसकी वजह से कोरोना का कहर।
Covid-19 ने छीना भुवन से उनके माता पिता का साथ
भुवन बाम यूट्यूब और सोशल मीडिया के सबसे बड़े कलाकारों में से एक हैं। उनकी वीडियोस रिलीज होते ही वायरल होने लगती है और उनकी हर वीडियो पर करोड़ो व्यूज आते हैं। वह कई कंपनियों के एडवर्टाइजमेंट में नजर आ चुके हैं और कुछ कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी है। लेकिन हाल ही में भुवन बाम के साथ एक हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई है, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने फैंस को दी है। दरअसल कोरोना की वजह से भुवन बाम के माता पिता की मृत्यु हो चुकी है।
भुवन बाम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने पिछले महीने अपने माता और पिता दोनों को कोविड-19 की वजह से खो दिया। अपने माता-पिता के कुछ तस्वीरें साझा करते हुए और उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘मेरे माता-पिता अब मेरे साथ नहीं हैं। मैं फिर से जीना सीखूंगा, लेकिन मैं सीखना नही चाहता। क्या मैं एक अच्छा बेटा था? क्या मैंने उन्हें बचाने के लिए काफी कुछ किया? आप मुझे इन सवालों के साथ जीना होगा। उन्हें फिर से देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। काश वो दिन जल्दी आए’।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भुवन ने दिया था खास मैसेज
अवर आप सोशल मीडिया पर वीडियो पर कंटिन्यू एक्टिव रहते हो और इंस्टाग्राम पर भुवन को फोलो करते हो तो आपको याद होगा की Bhuvan ने इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले एक पोस्ट की थी जिसमे उन्होंने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को संकेत देते हुए कहा था कि इन मुश्किल परिस्थितियों में लोगों की मदद करें और अगर उन्हें ब्लड, प्लाजमा, हॉस्पिटल सीट्स आदि चाहिए तो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर उसकी पोस्ट साझा करें, जिससे उनको मदद मिल सकेगी।